
आज सच है।
आज को हल कीजिये
कल हो न हो।
स्वप्न जो देखे, उन्हें आकार दें।
भाव मन में जो बहें, विस्तार दें।
बाँध मुट्ठी आज ही संकल्प की
कल्पनाओं को नया, आकार दें।
साधना से
सफल हर-पल कीजिये
कल हो न हो।
मन समंदर गूढ़ है मंथन करें
धूप हो या छाँव, बस चिंतन करें।
मूल-मुद्दों पर मनन हो आज ही
कर्म तप से ताप तन, कंचन करें।
चिर विजय की
चाह निश्छल कीजिये
कल हो न हो।
आज सोए आप तो, खो जाएँगे।
गुमशुदा इतिहास को, दुहराएँगे।
फिसल जाएगा समय, यह रेत सा
क्या हुआ जो बाद में, पछताएँगे।
मन तमस हर
आत्म उज्जवल कीजिये
कल हो न हो।
-कल्पना रामानी
1 comment:
जागृति से,ज्योति जगमग कीजिये.....बहुत सुंदर गीत बधाई कल्पना जी
Post a Comment