रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Wednesday, 15 January 2014

तनहाई तुम क्यों आई


तनहाई, तुम इस जीवन में
बिना बुलाए आई क्यों?
मन तो मन के साथ-साथ था
तुमने सेंध लगाई क्यों?

क्या तुम इतना नहीं जानती
साथ सुहानी कुदरत है।
खिलती कलियाँ, हँसता गुलशन
फूल पात हैं, जल कण हैं।
महक हवा की साथ साथ थी
तूफाँ बनकर आई क्यों?

किसने कहा अकेले हैं हम।
कैसे तुमने मान लिया?
ढलता सूरज, झुकता अम्बर
नौका सागर सब कुछ था।
अंतर्घट यह भरा हुआ था
अगम रिक्तता लाई क्यों?

वापस जाओ, इस जीवन में
तेरी कोई जगह नहीं।
सब कुछ छोड़, तुझे अपनाऊँ
दिखती कोई वजह नहीं।
स्वर्ग सृष्टि का छोड़ तुम्हारी
बनूँ आज परछाईं क्यों?

-कल्पना रामानी

No comments:

पुनः पधारिए


आप अपना अमूल्य समय देकर मेरे ब्लॉग पर आए यह मेरे लिए हर्षकारक है। मेरी रचना पसंद आने पर अगर आप दो शब्द टिप्पणी स्वरूप लिखेंगे तो अपने सद मित्रों को मन से जुड़ा हुआ महसूस करूँगी और आपकी उपस्थिति का आभास हमेशा मुझे ऊर्जावान बनाए रखेगा।

धन्यवाद सहित

--कल्पना रामानी

Followers