रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Thursday, 28 April 2016

कभी न धूमिल होना चम्पा


जब जब ताप बढ़ेगा चम्पा
पेड़ तुम्हारे छाँव करेंगे
रूप, सुगंध, गुणों की मलिका
तुम महकोगी, हम
महकेंगे।

नागफनी ने किया आक्रमण
जीवन के उद्यानों पर।
हर आँगन में बसा लिए हैं
अपने साथी अपने घर।

विचलित है अंतर जन-जन का
रंग तुम्हारे भाव भरेंगे।
तन कंचन, मन कोमल कलिका
तुम किलकोगी, हम
किलकेंगे।

जहाँ नहीं शुभ कदम तुम्हारे
हम बोएँगे बीज वहाँ।
अमलतास, कचनार, बाँस भी
संग तुम्हारे होंगे हाँ।

जब रोगों की होगी बरखा
प्राण-सुधा तुमसे हम लेंगे।
कभी न होना, धूमिल चम्पा
तुम हर्षोगी, हम
हर्षेंगे।  

-कल्पना रामानी 

No comments:

पुनः पधारिए


आप अपना अमूल्य समय देकर मेरे ब्लॉग पर आए यह मेरे लिए हर्षकारक है। मेरी रचना पसंद आने पर अगर आप दो शब्द टिप्पणी स्वरूप लिखेंगे तो अपने सद मित्रों को मन से जुड़ा हुआ महसूस करूँगी और आपकी उपस्थिति का आभास हमेशा मुझे ऊर्जावान बनाए रखेगा।

धन्यवाद सहित

--कल्पना रामानी

Followers