बोल उठी अन जन्मी बेटी
तुमसे मेरा नाता न्यारा।
माँ मेरी, मैं अंश तुम्हारा
तुमसे मेरा नाता न्यारा।
माँ मेरी, मैं अंश तुम्हारा
मुझे बचा लो, वंश तुम्हारा।
कुदरत से मैंने हक पाए
मेरा दम क्यों घोंटा जाए?
तुम जननी हो जीवन दाई
जग बैरी चाहे बन जाए।
दे दो अपना सदय सहारा
माँ मेरी,
मैं अंश तुम्हारा।
माँ,
तुम गाओ सुमधुर लोरी
स्वर्ण हिंडोला, रेशम डोरी।
निष्ठुर जग का करो सामना
कहीं साधना रहे न कोरी।
थमे न मेरा पलना प्यारा
माँ मेरी,
मैं अंश तुम्हारा।
माँ,
मुझको सपने गढ़ने दो
अपनी प्रेम-लता बढ़ने दो।
अमृत पय से सहज सींचकर
हर ऊँचाई पर चढ़ने दो।
दे दो मुझे सुबह का तारा
माँ मेरी मैं अंश तुम्हारा।
माँ यदि किया विसर्जन मेरा
नहीं दिखाया मुझे सवेरा।
मनुष-वंश क्या लुप्त न होगा?
तोड़ा अगर सृष्टि का घेरा!
मत रोको बहती जल धारा
माँ मेरी,
मैं अंश तुम्हारा।
-कल्पना रामानी
1 comment:
bahut marmik rachna , kahan suni jati hai pukar
Post a Comment