रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Wednesday, 23 April 2014

गाँवों के पंछी उदास हैं





गाँवों के पंछी उदास हैं
देख-देख सन्नाटा भारी।
 
जब से नई हवा ने अपना
रुख मोड़ा शहरों की ओर।
बंद किवाड़ों से टकराकर
वापस जाती है हर भोर।
 
नहीं बुलाते चुग्गा लेकर
अब उनको मुंडेर, अटारी।
 
हर आँगन के हरे पेड़ पर
पतझड़ बैठा डेरा डाल।
भीत हो रहा तुलसी चौरा
देख सन्निकट अपना काल।
 
बदल रहा है अब तो हर घर
वृद्धाश्रम में बारी-बारी।
 
बतियाते दिन मूक खड़े हैं
फीकी हुई सुरमई शाम।
घूम-घूम कर ऋतु बसंत की
हो निराश जाती निज धाम।
 
गाँवों के सुख राख़ कर गई
शहरों की जगमग चिंगारी।

-कल्पना रामानी  

No comments:

पुनः पधारिए


आप अपना अमूल्य समय देकर मेरे ब्लॉग पर आए यह मेरे लिए हर्षकारक है। मेरी रचना पसंद आने पर अगर आप दो शब्द टिप्पणी स्वरूप लिखेंगे तो अपने सद मित्रों को मन से जुड़ा हुआ महसूस करूँगी और आपकी उपस्थिति का आभास हमेशा मुझे ऊर्जावान बनाए रखेगा।

धन्यवाद सहित

--कल्पना रामानी

Followers